खालसा कॉलेज फॉर वूमेन मे संस्कृत शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 22 अगस्त 2024 को खालसा कॉलेज फॉर वूमेन सिविल लाइंस लुधियाना के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में “संस्कृत शब्दावली प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में  छात्राओं को संस्कृत दिवस की बधाई दी गई और उन्हें संस्कृत दिवस कब और क्यों मनाया जाता है इस  विषय से परिचित कराया गया । ” संस्कृत शब्दावली प्रतियोगिता” में संस्कृत विभाग की 24 छात्राओं ने भाग लिया । छात्राओं ने संस्कृत भाषा के अद्वितीय शब्द भंडार में से अनेक शब्दों को लिखकर इस प्रतियोगिता में अपने शब्द ज्ञान का परिचय दिया ।सबसे अधिक शब्दों को लिख कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली‌ छात्राओं के नाम इस प्रकार  हैं- प्रथम पुरस्कार- पूजा (बीए तृतीय वर्ष ),

द्वितीय पुरस्कार -मोनी (बीए तृतीय वर्ष) तथा तृतीय पुरस्कार- पूजा (बीए द्वितीय वर्ष ) ने प्राप्त किया ।

कॉलेज  निर्देशक डॉ मुक्ति गिल जी तथा प्रिंसिपल डॉ कमलजीत ग्रेवाल जी ने छात्राओं को संस्कृत दिवस की बधाई देते हुए संस्कृत भाषा के शब्दकोश के विभिन्न शब्दों को जानने के उनके प्रयास की सराहना की और उन्होंने छात्राओं को ऐसे ही संस्कृत भाषा के शब्द ज्ञान को संवर्धित करने  की प्रेरणा दी।